Jan 4,2021
1:49 P. M से 1:58PM के मात्र 10 मिनट मे ही कैसे कैसे बाइक चोरी हो गई | चोरी की सारी वारदात हुई कैमरे में कैद.
उपरोक्त वारदात बल्लभगढ़ एक्सिस बैंक की ब्रांच के सामने हुई है 1:49 पर बैंक का कर्मचारी गौरव बैंक पहुंचा जैसा कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है गौरव के जाने कि थोड़ी देर बाद ही लाल कमीज पहने एक लड़का बाइक के पास पहुंचता है वह लगभग 10 मिनट तक बाइक के ऊपर ही बैठा रहता है कुछ लोगों को आता देख, उन्हें बाइक का मालिक समझ, एक बार बाइक छोड़ कर भाग जाता है.

थोड़ी देर बाद में फिर वापस लौटता है और इस बार अपने हाथों में कोई सामान लेकर पहुंचता है जिससे वह ताला तोड़ता है बाइक को स्टैंड पर घुमाता है | और बाइक को चोरी करके ले जाता है

गौरतलब यह है कि बाइक चोरी करते समय वह एक बार भी नहीं घबराता है आसपास से आते जाते लोगों को लगता है ई बाइक का वास्तविक मालिक है
बाइक जिसका कि नंबर HR29AU0647 है , के मालिक गौरव ने लोगों से अपील की है के न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और उसकी बाइक को ढूंढने में मदद करें
देखें वीडियो :-
आश्चर्य की बात है कि ऐसी कोई भी वारदात होते ही लोग सिर्फ प्रशासन को कोसने लगते हैं जबकि वह स्वयं इस सत्यता को जानते हैं कि प्रशासन हर वक्त हर जगह मौजूद नहीं रह सकता साथ ही हम यह भी जानते हैं कि हम ही प्रशासन के आंख नाक कान हैं यदि हम ही प्रशासन का साथ नहीं देंगे तो प्रशासन क्राइम को कैसे रोक पाएगा
बाबा बवंडर की सभी से अपील है कृपया प्रशासन का साथ दें न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
धन्यवाद